Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः GGIC तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए चलेगी सिटी बस

अल्मोड़ाः GGIC तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए चलेगी सिटी बस

पटाल बाजार की टूटफूट ठीक करने में खर्च होंगे ढाई लाख
पालिका बोर्ड की मासिक बैठक में कई मसलों पर हुई चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सिटी बस जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए संचालित होगी। जिसका किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा पटाल बाजार की टूटफूट ठीक करने पर ढाई लाख रुपये तक खर्च होंगे। यह निर्णय आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की मासिक बोर्ड बैठक में लिया गया है। जिसमें कई मसलों पर मंत्रणा हुई।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की मासिक बैठक आहूत की गई, तथा बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाहियों की पुष्टि की गई और मई 2023 के आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष रखा गया। बैठक में पटाल बाजार मार्ग में कई जगहों पर पैच कार्य एवं सुधारीकरण के सम्बन्ध में सदन में चर्चा हुई। सदन ने निर्णय लिया कि पटाल बाजार में क्षतिग्रस्त स्थलों का चिह्नीकरण करके 02.50 लाख रुपये की लागत तक का कार्य करवाया जाएगा। वहीं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सिटी बस के संचालन एवं किराया निर्धारण पर सदन ने चर्चा कर तय किया कि इस सिटी बस का संचालन जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल होते हुए पुनः जीजीआईसी तिराहे तक किया जायेगा। जिसका न्यूनतम किराया 10 रुपये व अधिकतम 25 रुपये तक होगा। इसके अलावा पालिका द्वारा संचालित सिटी बसों के माध्यम से आय अर्जन के लिए निविदा आमन्त्रित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके अलावा शैः भैरव मन्दिर के निकट निर्माणाधीन दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए एलआर साह रोड से वाहनों के प्रवेश के लिए एप्रोच रोड बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कार्यदायी संस्था से उक्त स्थल के डिजाइन के सम्बन्ध में वार्ता करने के लिए पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। बैठक में अवर अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत निर्माण कार्यों के आगणनों को सदन द्वारा पालिका की वित्तीय स्थिति के अनुसार कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा बैठक में अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये जबकि पथ प्रकाश व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रकाश निरीक्षक को निर्देश दिये।

लोगों की पटाल बाजार में दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग पर चर्चा के दौरान इस संबंध में पालिका के बायलॉज में संशोधन कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद दीपा साह, आशा रावत, विजय पाण्डे, राजेन्द्र तिवारी, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट, सचिन आर्या, तरन्नुम बी., दीप्ती सोनकर, मनोज जोशी व अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं पालिका के समस्त अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments