👉 समन्वयक दीपक वर्मा ने किया शुभाम्भ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज में हुए आयोजन का शुभारम्भ नगर समन्वयक दीपक वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सुलेख, मानचित्र, अन्ताक्षरी, एथिलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मयंक तिवारी एडम्स गर्ल्स कालेज व बालिका वर्ग में प्रियंका मिलाड़ी व 100 मीटर दौड़ में कमल सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज। अर्चना आर्या एडम्स। 100 मीटर जूनियर की में गणेश थापा जूनियर हाईस्कूल एनटीडी। 100 मी. बालिका वर्ग में आकांक्षा जूहा कृष्ण दास साह।
200 मीटर दौड़ में कृष्णा आर्या जूहा गोपालधारा, साक्षी लटवाल जहा एनटीडी। 100 मीटर माध्यमिक वर्ग में आयान एडम्स गलर्स इंटर कालेज। 100 मीटर बालिका वर्ग में चेतना आर्या एडम्स गलर्स कालेज।
सुलेख प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में डाली और ममता आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग सुलेख हिंदी व अंग्रेजी में विशाल कुमार व राजकुमार जूहा एनटीडी प्रथम रहे। मानचित्र प्राथमिक वर्ग में कनिका चौधरी एवं जूनियर वर्ग में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंत में हुई अन्ताक्षरी प्रतियोमिला में प्राथमिक वर्ग में पंचधारा प्रथम एवं जूनियर वर्ग में एनटीडी जूहा प्रथम रहा। लंबी कूद प्रतियोगिता में जितेंद्र आर्या प्रथम, अर्चना एडम्स इंटर कालेज। जूनियर वर्ग में राजकुमार जूहा एनटीडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम आए प्रतिभागी 10 अक्टूबर को जीआईसी अल्मोड़ा में होने जा रही ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में दीपक वर्मा, प्रतिभा वर्मा, कल्पना साह, हेम अल्मिया, उमा आर्या, प्रमोद कुमार, मनोज, कमला पिलख्वाल ने विशेष सहयोग दिया। मंजू वर्मा ने निर्णायक का कार्य किया।