हल्द्वानी। चोसैनी वैश्य महासभा ने आज गंगा दशहरा के उपलक्ष में बेस हॉस्पिटल में मरीज और तीमारदारों को जूस-बिस्किट का वितरण किया और सभा के द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की मां गंगा से कामना की गई। कोविड-19 में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी जूस-बिस्कुट का वितरण किया गया।
अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चोसैनी सभा के द्वारा सोबन सिंह बेस चिकित्सालय में जूस-बिस्कुट का वितरण किया गया तथा तिकोनिया चौराहा, रोडवेज चौराहा, ओके होटल, सिंधी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बिस्कुट व जूस वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मां गंगा के आशीर्वाद से मां पूर्णागिरि धाम पर शरबत का वितरण किया जाता था इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभा ने हल्द्वानी में किया।
Corona Update : अनलॉक की तरफ बढ़ता उत्तराखंड, आज 206 मरीजों ने जीती जंग, 136 नए केस
कार्यक्रम में अतुल कुमार गुप्ता महामंत्री, गणेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता युवा अध्यक्ष, अनिल गुप्ता युवा महामंत्री, गौरव गुप्ता युवा कोषाध्यक्ष, हनी गुप्ता युवा सह कोषाध्यक्ष, नवीन गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता योगेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
Almora : उफनाई नदी में बह गया युवक, 07 किमी दूर बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम
Unlock-4 Delhi : कल से खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट, मेट्रो अभी भी 50% कैपेसिटी के साथ- पढ़े नई गाइडलाइन