Uttarakhand News | राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांजरा इलाके में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया। घटना आज मंगलवार सुबह की है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और फायर टीमें पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने अधिकारियों का निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए कि सिलिंडरों को प्लाट में किसने रखा।
देहरादून के एडीएम रामजी शरण का कहना है,”…क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों को आंखों में जलन हो रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं…इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है।”
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर का कहना है, ”यहां एक खाली प्लॉट में क्लोरीन के सात सिलेंडर काफी समय से पड़े थे। रिसाव हो रहा था और यह एक बड़ी आपदा में बदल सकता था, हालांकि अधिकारियों के समन्वित प्रयासों के कारण स्थिति ठीक हो गई।
#WATCH | Uttarakhand: Dehradun ADM, Ramji Sharan says, "…People are experiencing eye irritation due to the leakage of chlorine gas. NDRF, SDRF and administration people are present on the spot…Efforts are being made to reduce its effects…" https://t.co/b8PPLUGA8a pic.twitter.com/toV7BZQCvu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2024
#WATCH | Uttarakhand: Sahaspur MLA Sahdev Singh Pundir says, "Seven cylinders of Chlorine were laying at an empty plot here for quite some time. There was a leakage and it could have turned into a big disaster however due to the coordinated efforts of the authorities the… https://t.co/b8PPLUGA8a pic.twitter.com/cn5YLFJp0G
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2024