👉 राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने कराई छात्र—छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार गत गुरुवार को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के सभागार में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र—छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय था— ‘समाज का सफेद छड़ी के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक क्यों?’।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। खासकर बच्चों ने अपने भाषण में कहा कि सफेद छड़ी दृष्टि दिव्यागों के लिए एक बड़ा साधन है। समाज को सफ़ेद छड़ी बताती है कि सफेद छड़ी पकड़ा व्यक्ति दृष्टि दिव्यांग है। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की गीता पाण्डेय प्रथम, मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट द्वितीय तथा एडम्स इंटर कालेज की वन्दना व मानस पब्लिक स्कूल के लक्षित जोशी तृतीय स्थान पर रहे। सीनीयर वर्ग में ग्रीन फील्ड की भूमिका भाकुनी प्रथम, प्रियांशी जोशी द्वितीय व महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा की दिया बिष्ट ने तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक नीरज पंत, प्रमोद तिवारी, सुनैना मेहरा, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी रहे।
कार्यक्रम में चन्द्रमणि भट्ट, स्वाति तिवारी, कमल बिष्ट, प्रताप सिंह सत्याल, मोहन गोस्वामी, शंकरदत भट्ट, जानकी काण्डपाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, बीना देवी, डा. दीपा गुप्ता ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय, कूर्मांचल एकेडमी, ग्रीन फील्ड स्कूल, मानस पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, एडम्स इण्टर कालेज आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. जेसी दुर्गापाल रहे जबकि अध्यक्षता महेन्द्र सिंह अधिकारी व संचालन जेसी जोशी ने किया। इस भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर 2023 को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।