👉 जीजीआईसी में 25 दिनी कार्यशाला में नन्हे बच्चों को मिल रहा रचनात्मक प्रशिक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नन्हे बच्चे इनदिनों शीतावकाश का लुत्फ बाल रंग कार्यशाला में उठा रहे हैं। जिसमें बच्चों को विविध रचनात्मक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। यह कार्यशाला नव हिमालय लोक कला समिति अल्मोड़ा द्वारा जीजीआईसी में आयोजित की जा रही है।

बीती पहली जनवरी से शुरू हुई शीतकालीन बाल रंग कार्यशाला में बच्चे बढ़-चढ़कर बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला में प्रातः बच्चों को योग व मेडिटेशन सिखाया जा रहा है। इसके बाद बच्चों को प्रशिक्षक लकी पवार नृत्य, गोकुल बिष्ट गायन एवं हर्षित तिवारी व अनुभव मिश्रा पेंटिंग तथा क्राफ्ट का प्रशिक्षण दे रहे हैं, जबकि नरेश बिष्ट रंगमंचीय खेल व नाटक सिखा रहे हैं। इनके अलावा अमित बिष्ट, नितिन रावत, प्रमोद कुमार, जीवन, यश नेगी, मिनाक्षी पिल्खवाल, यशोदा तिवारी व उमा शंकर आदि भी कार्यशाला में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

