बागेश्वर : बेहतर शिक्षा के लिए गाइड खिलाफ के बच्चे भीमताल रवाना

विधायक व जिलाधिकारी ने किया रवाना सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लातपा हो गए थे गाइड बागेश्वर। सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू के तीन…


  • विधायक व जिलाधिकारी ने किया रवाना
  • सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लातपा हो गए थे गाइड

बागेश्वर। सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू के तीन बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए भीमताल रवाना हो गए हैं। कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उन्हें रवाना किया। उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

मालूम हो कि अक्टूबर में गाइड दानू सुंदरढूंगा ग्लेशियर में पांच बंगाली पर्यटकों को लेकर गए थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह लापता हो गए, जबकि पर्यटकों के शव को प्रशासन ने ढूंढ निकाला था। घटना के बाद लापता गाइड के बच्चों के सामने बेहतर शिक्षा प्राप्त करने एवं पालन-पोषण को लेकर संकट पैदा हो गया। इस मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बच्चों को एसओएस भीमताल भेजा।

विधायक भौर्याल ने बच्चों को लगन एवं मेहनत के साथ शिक्षा अर्जित कर एक सफल नागरिक बनने को कहा। डीएम ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सुविधाजनक रूप में एसओएस भीमताल पहुचाएं तथा वहां समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए इनका प्रवेश सुनिश्चित करें। बच्चों के साथ समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Breaking : साली की शादी में शामिल होने गए जीजा की मौत, आज आने वाली थी घर पर बारात


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *