HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज : नानकमत्ता विधायक के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री...

सितारगंज : नानकमत्ता विधायक के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री रावत, नवदंपति को दिया आशीर्वाद – सितारगंज में हॉस्पिटल का शुभारंभ

नारायण सिंह रावत
सितारगंज/नानकमत्ता। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नानकमत्ता में विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के पारिवारिक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने नव दंपती को आर्शीवाद दिया। उन्होंने नव दम्पति को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामानाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक पुष्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला अधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल, उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट एवं अन्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

हॉस्पिटल को उद्धघाटन करते मुख्यमंत्री रावत

यहां से सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता सहिब पंहुचे। उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली और अमन चैन की कामना की। गुरूद्वारा कमेटी ने मुख्यमंत्री को स्मृतिचिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सितारगंज में एसएच मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के चैयरमैन हाजी शमशुल हक मलिक को बधाई दी।

नानकमत्ता साहिब में मुख्यमंत्री रावत

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, विधायक सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल, उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हल्द्वानी: पहाड़पानी में दो चचेरी बहनों ने स्कूल से लौटते वक्त खाया जहर, चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

लालकुआं बाजार में ट्रक की चपेट में आया साइकिल सवार, मौत

हरिद्वार : ओवरटेक के प्रयास में सिंहद्वार पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मश​हूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर, आज सुबह ली अंतिम सांस

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा नहीं, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा

उत्तराखंड : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पहुंच गई पुलिस, नगर पालिका के सभासद सहित पांच गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments