
हल्द्वानी अपडेट| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः10:10 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर, प्रातः 11:10 एफटीआई हल्द्वानी पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रातः 11:20 बजे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:35 एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी से एकलव्य हेलीपैड खटीमा उधम सिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।