पौड़ी : गांव पहुंचा शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पौड़ी। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए पौड़ी सतपुली के रहने वाले मनदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर घर पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान के चले जाने से गांव में गमगीन माहौल हो गया। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मनदीप नेगी के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। ज्ञात हो कि, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।
90 से अधिक देशों में फैला डेल्टा कोविड वेरिएंट, इस देश में घर के अंदर भी मास्क पहनने का जनादेश लागू
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
अन्य खबरें
अनलॉक 5 में पहुंची दिल्ली : शादियों में शामिल होंगे 50 लोग, जिम और योग संस्थान भी खुलेंगे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा : मायावती