हल्द्वानी| हल्द्वानी में अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद हलचल तेज हुई लेकिन कुछ देर बाद ही सबकुछ साफ़ हो गया। मुख्यमंत्री धामी बाय रोड रुद्रपुर के लिए रवाना हो गए।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने आज देहरादून से रुद्रपुर के लिए उड़ान भरी। धामी को रुद्रपुर में किसी प्रोग्राम में शामिल होना था, जहां घना कोहरा होने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रुद्रपुर में नहीं उतर पाया। जिसके कारण हेलीकॉप्टर को हल्द्वानी के एफटीआई मैदान में उतारा गया। वहा से मुख्यमंत्री धामी बाय रोड रुद्रपुर के लिए रवाना हुए।
ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट, इलाज के लिए यहां किया जाएगा शिफ्ट