सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 जुलाई, 2022 यानी कल अल्मोड़ा जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं और जिले में पहुंचकर सीएम प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित अल्मोड़ा दौरे की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि कल यानी हरेले पर्व पर मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:20 बजे गरुड़ाबांज हैलीपैड पर उतरेंगे, जहां से कार द्वारा 11:40 बजे जागेश्वरधाम पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम धामी जागेश्वर में दोपहर 12:15 बजे श्रावणी मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि टीआरसी विश्राम गृह में उनका दोपहर 01:45 से 2:30 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद 2:30 बजे मुख्यमंत्री कार से रवाना होकर 2:45 बजे गरुड़ाबाज हैलीपैड पहुंचेंगे, जहां से 2:50 बजे देहरादून को प्रस्थान करेंगे।