मुख्यमंत्री धामी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज/देहरादून | इस समय पूरे देश दुनिया की निगाहें प्रयागराज महाकुंभ पर टिकी हुई हैं। जहां आस्था की गंगा प्रवाहित हो रही है। हर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर स्वयं को आध्यात्मिक रूप से धन्य महसूस कर रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सपरिवार प्रयागराज पहुंचे और श्रद्धा के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री धामी पूरी तरह पारंपरिक सनातनी वेशभूषा में नजर आए, कंधे पर जनेऊ धारण किए हुए। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माता बिशना देवी, पत्नी गीता धामी और छोटा बेटा प्रभाकर धामी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने खुद अपनी माता को महाकुंभ त्रिवेणी में स्नान कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरे सौभाग्य की बात है कि मैं आज अपनी माता के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने पहुंचा हूं। मुख्यमंत्री ने खुद अपनी माता बिशनी देवी को त्रिवेणी में स्नान कराया। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ (प्रयागराज) में माता को स्नान कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति की विशालता का एक प्रतीक सूत्र है। बेटा प्रभाकर धामी और पत्नी गीता धामी ने भी संगम में स्थान किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। यह उन्होंने संतो द्वारा आयोजित समागम कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। जहां मुख्यमंत्री को उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए संतों ने सम्मानित किया था। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री परिवार के साथ नाव में बैठकर त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां पहले पूजा अर्चना की गई उसके बाद पवित्र स्नान किया।
राष्ट्रपति ने महाकुंभ में डुबकी लगाईं, भीड़ के चलते संगम स्टेशन बंद करना पड़ा