HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अधिकारियों से ली गौरीकुंड हादसे की...

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, अधिकारियों से ली गौरीकुंड हादसे की अपडेट

देहरादून/रुद्रप्रयाग| केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में हुए भूस्खलन से हादसे के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे उन्होंने अधिकारियों से गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने और शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश और प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली।

उन्होंने कहा जिन भी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए, एवं सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों को ढूंढने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृतक एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। एसडीआरएफ जिला प्रशासन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सचिव आपदा रंजीत सिन्हा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments