मुख्यमंत्री धामी आज हल्द्वानी में, लेंगे पीएम मोदी जनसभा की तैयारियों का जायजा

हल्द्वानी। कुमाऊं में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होने जा रही है, जनसभा हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होनी है। जिसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने आज 23 दिसम्बर गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुए निजी सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 23 दिसम्बर गुरूवार को अपराह्न 1 बजे हैलीपैड कपकोट से हैली द्वारा प्रस्थान कर 1:30 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहचेंगे।
जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 1:45 बजे एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रधानमंत्री के 30 दिसम्बर के प्रस्तावित हल्द्वानी भ्रमण के कार्यक्रम स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी 2:45 बजे एमबी इंटर कॉलेज से कार द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड – शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, 199 हैडमास्टर बने प्रधानाचार्य – देखें लिस्ट