HomeBreaking Newsनैनीताल : 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

नैनीताल : 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

नैनीताल। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 7 जनवरी 2021 को तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यभार ग्रहण किया था।

कोविड काल के दौर में कार्यभार ग्रहण करने वाले न्यायाधीश चौहान ने कोविड को गंभीरता से लिया। इस बाबत सरकार को अहम निर्देश दिए, साथ ही प्रदेश को ऑक्सीजन का कोटा दिलवाया। बार व बेंच के बीच समन्वय के साथ ही जूनियर अधिवक्ताओं की मदद की पहल की। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जूनियरों की आर्थिक सहायता के लिए प्रेरित किया।

चीफ जस्टिस चौहान के कार्यकाल में ई मोबाइल कोर्ट संचालित है। इसकी शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड देश के ऐसे प्रदेशों में शामिल हो गया, जहां ई मोबाइल कोर्ट संचालित है। इसके लिए कोविड के चलते चारधाम यात्रा रोकथाम फिर सुरक्षा को देखते हुए रोक हटाने, वन्यजीव बोर्ड के शिवालिक एलीफेंट रिजर्व को डीनोटिफाइड करने के शासन के आदेश पर रोक, जेलों में सुधार के निर्देश दिए साथ ही राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित दो जनहित याचिकाओं पर याचिकाकर्ताओं पर 50-50 हजार जुर्माना भी लगाया। उनकी विदाई की तिथि के नजदीक आने पर हाईकोर्ट बार, अधिवक्तओं आदि में उनके निर्णयों को लेकर चर्चा है।

पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका – विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, थामा भाजपा का हाथ

हल्द्वानी में हुई बागेश्वर निवासी कोरोना मरीज की मौत

भवाली में ग्राम प्रधान के भतीजे की पत्‍थरों से कुचलकर हत्या, इस हालत में मिला शव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub