सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर ग्रामीण निर्माण विभाग बागेश्वर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र पाठक का डीडीहाट स्थानांतरण हो गया है। स्थानांतरण पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र पाठक को कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में सहायक अभियंता सुनील सिंह दत्ताल, खण्डीय लेखाधिकारी नितिन परिहार, अपर सहायक अभियन्ता महेश चंद्र पंत, पप्पू आर्या, दरवान फर्स्वाण, आनंद सिंह, ज्योति नेगी, रतन सिंह खडाई आदि मौजूद थे