HomeUttarakhandAlmoraAlmora: डोली डाना मंदिर पहुंचे कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, हरेला मनाया

Almora: डोली डाना मंदिर पहुंचे कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, हरेला मनाया

— सभी के सुख—समृद्धि की कामना, पौधे रोप दिया प्रकृति प्रेम का संदेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों की टोली हरेला पर्व पर नगर के नि​कटवर्ती प्रसिद्ध डोली डाना देवी मंदिर पहुंची। जहां विशेष पूजा—अर्चना कर सभी के सुख—समृद्धि की कामना की और मंदिर परिसर में फलदार, छायादार, पुष्प व औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण के हिफाजत का संदेश दिया।

टोली के सदस्यों ने मां भगवती मंदिर के दर्शन का सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की और पौधारोपण करते हुए रोपे गए पौधों की समय—समय पर देखरेख करने की प्रतिज्ञा ली। इस टोली में एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राघव पंत, सचिव गिरीश उप्रेती आदि कई लोग शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments