Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: 51 वन पंचायतों को दिए 10—10 हजार के चेक

Bageshwar News: 51 वन पंचायतों को दिए 10—10 हजार के चेक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकासखंड सभागार कपकोट में ब्लॉक स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया ने वनों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास को जरुरी बताया। इस मौके पर उन्होंने संवेदनशील 51 वन पंचायतों वनों को आग से बचाने के लिए 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किये।

वन विभाग द्वारा विकासखण्ड कपकोट में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों एवं स्वयं सेवी संगठनों से फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाने के लिए सहयोग की अपील की। इस मौके पर विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि वनों की रक्षा के लिए लोगों को जागरुक करना बेहद जरुरी है। उन्होंने वन पंचायत के प्रतिनिधियों से वनों को बचाने के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने को कहा। साथ ही उन्होंने कपकोट के संवेदनशील 51 वन पंचायतों को वनों की सुरक्षा के लिए 10-10 हजार रुपए के चैक भी प्रदान किये।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने भी जंगलों को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने को कहा। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिए रेंजवार बनाई गई कार्य योजना की जानकारी देते हुए आमजन से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने की। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, दयाल सिंह ऐठानी, डीएफओ हिमांशु बागरी, एसडीएम पारितोष वर्मा, तहसीलदार पूजा शर्मा, रेंजर विजय मेलकानी, शंकर दत्त पांडेय, हृदयेश परिहार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments