देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने आशारोड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले अंबीवाला गांव से एक चैकर्ड कीलबैक सांप रूस्क्यू किया है। सांप एक वैबनआर कार के बोनट के अंदर जा घुसा था, आज मकान मालिक ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने उनके घर पहुंच कर सांप को कार के बोनट के अंदर से निकाला। टीम प्रभारी रवि जोशी ने बताया कि यह सांप चैकर्ड कीलबैक प्रजाति है। उन्होंने बताया कि इस प्रजाति के सांप अधिकांशत: पानी में पाए जाते हैं। अंबीवाला के जिस घर में सांप गया उसके पास भी एक तालाब है। संभवत: सांप यहीं से निकल कर कार में जा घुसा। उन्होंने बताया सांप जहरीला तो नहीं होता लेकिन फुर्तीला बहुत होता है। वह स्वयं को नुकसान पहुंचाने वाले को काटने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उसे रेस्क्यू करते समय सांप ने उन पर भी हमला किया। लेकिन उनकी शर्ट में उसके दांत फंस गए। सांप को रेस्क्यू करके जंगल में पानी के किनारे छोड़ दिया गया। सांप की लंबाई चार फीट थी।
देखिए कैसे रेस्क्यू टीम प्रभारी पर कर दिया चैकर्ड कीलबैक सांप ने हमला, कार के अंदर था सांप
देहरादून। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने आशारोड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले अंबीवाला गांव से एक चैकर्ड कीलबैक सांप रूस्क्यू किया है। सांप…