सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाने वाले आरोपी की पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तारी की है। नाबालिग को उसके कब्जे से छुड़ा आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार गत 04 दिसंबर, 2023 को सल्ट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पोती के घर से स्कूल के लिए जाने व वापस ना आने के संबंध में थाना सल्ट में तहरीर दी गयी। मामला नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने पर थाना सल्ट में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई।
एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु ने मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा नाबालिग बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया। सीओ अल्मोड़ा/ऑपरेशन विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई।
पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी-पतारसी से सूचना संकलन कर नाबालिग बालिका को 05 दिसंबर, 2023 को थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल से अभियुक्त सरोज कुमार के कब्जे से बरामद कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्यों के आधार पर थाना सल्ट में पंजीकृत एफआईआर में धारा- 363/376(3) आई0पी0सी0 एवं 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी सरोज कुमार उम्र-28 वर्ष पुत्र बलवीर चन्द्र ग्राम मासो, पोस्ट चौखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, महिला कांस्टेबल लता रावत व होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहेा
अवैध रूप से किया जा रहा था रेता परिवहन, पुलिस ने किया डंपर सीज