—वन कर्मियों ने रात मशक्कत कर बुझाई
-जिले में 76 हेक्टेयर वन हो चुके खाक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बारिश ने जिले के जंगलों की आग पर तो काबू पा लिया, किंतु शरारती तत्वों ने एक बार फिर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे छतीना के जंगल में आग लगा दी। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया। फायर सीजन में जिले में अब तक 76 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं।
जिला मुख्यालय से लगे छतीना के जंगल में शुक्रवार की रात आग लग गई। थोड़ी देर में आग ने जंगल को अपने आगोश में ले लिया और जंगल धूधूकर जलने लगा, जबकि एक दिन पहले ही बारिश से पूरे जिले के जंगल की आग बुझ चुकी थी। सूचना के बाद वन कर्मी रात में ही मौके पर पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। अब तक आग से 76 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। रेंजर एसएस करायत ने बताया कि शुक्रवार की रात मॉडल क्रू सेंटर जौलकांडे में छतीना के जंगल मे आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर गए और आग पर काबू पाया।