✒️ हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी का छात्र, कक्षा 09 में चयन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी के छात्र चंद्र प्रकाश आर्या का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत (Jawahar Navodaya Vidyalaya Tarikhet) के लिए हुआ है।
उप प्रबंधक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि छात्र चंद्र प्रकाश आर्या निर्धन व गरीब परिवार से है। वे पढ़ाई में बहुत होशियार हैं, काफी मेहनती और अनुशासन शिष्टाचार उनमें भरा है। उनका चयन कक्षा 09 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। छात्र के पिता रमेश राम शारीरिक रूप से विकलांग भी हैं। वह मूल रूप से ग्राम झालडूंगरा के रहने वाले हैं।
इधर छात्र को इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन हरीश सिंह चौहान, उप प्रबंधक गोपाल सिंह चौहान, प्रधानाचार्य सुभाष कोहली, शंभू तिवारी, आरती चौहान खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही छात्र चंद्र प्रकाश आर्या के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।
उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे, किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा कर सकें।