बागेश्वर: चन्दन परिहार बने अध्यक्ष और हरीश पाण्डेय सचिव

✍️ पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, कई मुद्दों पर चर्चा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन…

चन्दन परिहार बने अध्यक्ष और हरीश पाण्डेय सचिव

✍️ पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, कई मुद्दों पर चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। जिसमें चंदन परिहार को अध्यक्ष व हरीश पांडेय को सचिव चुना गया।

कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल कठायत बाड़ा में घनानंद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पब्लिक स्कूलों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अवकाश की सारणी बनाने,पब्लिक स्कूलों के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित करने, सदस्यता अभियान चलाने, वार्षिक अधिवेशन करने पर चर्चा की गई। जिसमें अधिक से अधिक विद्यालयों को एसोसिएशन से जोड़ने पर जोर दिया गया। इसके लिए तहसील स्तर पर कार्यकारिणी के गठन के लिए अलग-अलग लोगो को जिम्मेदारी सौपीं गयी। बैठक में जिला कार्यकारिणी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके लिये चंदन परिहार अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा असवाल, कमलेश उपाध्याय राखी राज उपाध्यक्ष, हरीश पांडेय सचिव जगदीश पाठक सहसचिव, दीवान सिंह खेतवाल कोषाध्यक्ष, दीपक पाठक मीडिया प्रभारी, प्रशांत पांडेय को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया। गरुड़ तहसील के लिए मुर्शिल सिद्दीकी, रीमा तहसील के लिए कमलेश उपाध्यक्ष को प्रभारी बनाया गया। बैठक का संचालन गौरव कुमार पंत ने किया। जबकि घनानंद जोशी, नंदाबल्लभ भट्ट को संरक्षक बनाया गया। बैठक में नंदा बल्लभ भट्ट,पूर्णिमा खेतवाल ,गौरव पंत, उमेश जोशी, अजय कुमार, विनोद कुमार पांडेय, आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *