Almora: बॉक्सिंग में पिथौरागढ़ के नाम रही चैम्पियनशिप

— पुरुष वर्ग में टनकपुर, महिला वर्ग में अल्मोड़ा उप विजेता— एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा…

— पुरुष वर्ग में टनकपुर, महिला वर्ग में अल्मोड़ा उप विजेता
— एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी महिला—पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने चैम्पियनशिप अपने नाम की। पुरुष वर्ग में उप विजेता टनकपुर महाविद्यालय व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की टीम महिला वर्ग में उप विजेता रहा।

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में चली इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के हर्षदीप, हर्षवर्धन जोशी, राहुल कुमार, सूरज चंद्र, हीरा व योगेश सिंह रावत तथा महिला वर्ग में मोनिका मेहता, खुशी गुरुरानी, बीना बिष्ट, हिमानी बल्दिया व चांदनी बिष्ट ने अपने—अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल ​जीते। इस दो दिनी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आज मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल खोलिया थे। उन्होंने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में भूमिका, ललित कुंवर, केदार सिंह, डा. भुवन तिवारी, जीवन प्रकाश, रजवंत कौर, पंकज कुमार, प्रदीप मेहता व मनोज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन मौके पर हरीश गोस्वामी, पुष्कर ​जमियाल, हरेंद्र प्रसाद, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, कुलदीप उपाध्याय, प्रेम सिंह, डा. सरोज वर्मा, डा. ओम प्रकाश आदि कई लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन एमएम भट्ट ने किया। अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्रीड़ा प्रभारी एवं आयोजक सचिव लियाकत अली खान ने सभी निर्णायकों व सहयोगियों का आभार जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *