टनकपुर। चम्पावत जिले के टनकपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां चली तेज हवाओं के कारण रेलवे स्टेशन रोड पर एक भारी पाकड़ का पेड़ गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक चम्पावत जिले के टनकपुर में गुरुवार शाम को चली तेज हवाओं के कारण रेलवे स्टेशन रोड पर एक भारी पाकड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे कई लोग दब गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पेड़ की चपेट में आने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बचाव व राहत कार्य तेजी से जारी है। दो से तीन लोगों के और दबे होने की आंशका जताई जा रही है।
हादसे में 17 वर्षीय मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश निवासी संजय नगर बरेली, 60 वर्षीय मोहम्मद उमर पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीत की मौत हो गई, जबकि 65 वर्षीय मोहम्मद हनीफ पुत्र छेदा न्यूरिया पीलीभीत, 18 वर्षीय पारस पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली, 30 वर्षीय जब्बार हुसैन पुत्र मनिहार वोट घायल हो गए है।
उत्तराखंड : शिक्षा विभाग के इन 95 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी आदेश