HomeUttarakhandChampawatचम्पावत : सरदार पटेल की 146वीं जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन,...

चम्पावत : सरदार पटेल की 146वीं जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को दिलाई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ

चम्पावत। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बडे हर्षोंल्लास के साथ मनाई गयी, इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोह पुरुष नाम से जाने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी थे। आजादी के आंदोलन में किसानों और युवाओं को जोड़ने के साथ ही उसे सुनियोजित गति देने का कार्य किया तथा अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण उन्होंने ही प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता एवं अखंडता के लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

पुण्यतिथि विशेष : आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हो गया था अपनी ही हत्या का अंदेशा

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, मनोज पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडेय, भगवत पांडेय, अशोक कुमार, जुगल पांडेय, रमेश पांडेय, हिमांशु वर्मा, ईश्वरी राम, दीपक चतुर्वेदी, राहुल सैनी, चम्पक जोशी, नवीन राम आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments