HomeAccidentफूलों की घाटी में खाई में गिरा पर्यटक, हेलीकॉप्टर से किया गया...

फूलों की घाटी में खाई में गिरा पर्यटक, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

चमोली/गोपेश्‍वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर पर सोमवार को आए पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक का पैर फिसल गया जिससे वह खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर हेली रेस्‍क्‍यू करके पर्यटक को गोविंदघाट लाया गया। पर्यटक की पहचान 43 वर्षीय सुभाष घोष पुत्र शक्ति विकास घोष, निवासी-दक्षिण 24 परगना बंगाल के रूप में हुई है। सुभाष के पैर में गंभीर चोट आई है।

पुलिस और एसडीआरएफ ने घायल को खाई से निकाला

दुर्घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस का बचाव दल मौके पर पहुंचा और पैदल रास्ता खराब होने के कारण सुभाष घोष को पीठ पर कंडी के माध्यम से घांघरिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हेलीकॉप्टर से उसे गोविंदघाट रवाना किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फूलों की घाटी का भ्रमण करते समय घोष का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से पर्यटक घायल होकर बेहोश हो गया था, जबकि उसके पैर की हडडी भी टूट गयी जिसका प्लास्टर कराया गया है।

यह भी पढ़े – मिलिए उत्तराखंड की जुड़वा SDM बहनों से, जिनका अल्मोड़ा से रहा गहरा नाता

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments