AccidentChamoliUttarakhand

फूलों की घाटी में खाई में गिरा पर्यटक, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू


चमोली/गोपेश्‍वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर पर सोमवार को आए पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक का पैर फिसल गया जिससे वह खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर हेली रेस्‍क्‍यू करके पर्यटक को गोविंदघाट लाया गया। पर्यटक की पहचान 43 वर्षीय सुभाष घोष पुत्र शक्ति विकास घोष, निवासी-दक्षिण 24 परगना बंगाल के रूप में हुई है। सुभाष के पैर में गंभीर चोट आई है।

पुलिस और एसडीआरएफ ने घायल को खाई से निकाला

दुर्घटना की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस का बचाव दल मौके पर पहुंचा और पैदल रास्ता खराब होने के कारण सुभाष घोष को पीठ पर कंडी के माध्यम से घांघरिया लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हेलीकॉप्टर से उसे गोविंदघाट रवाना किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फूलों की घाटी का भ्रमण करते समय घोष का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से पर्यटक घायल होकर बेहोश हो गया था, जबकि उसके पैर की हडडी भी टूट गयी जिसका प्लास्टर कराया गया है।

यह भी पढ़े – मिलिए उत्तराखंड की जुड़वा SDM बहनों से, जिनका अल्मोड़ा से रहा गहरा नाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध धरोहर ‘फूलों की घाटी’ | Valley of Flowers Valley of Flowers | फूलों की घाटी हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह | Top 10 Places To Visit In Haldwani केले की चाय पीने से मिलते हैं कई फायदे
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती