सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
विकासखंड मुख्यालय से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला चक्रवर्तेश्वर पुल बेहद खस्ताहाल हो गया है।पुल के दो दर्जन पटाल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। आलम यह है कि इस पुल से गुजरते समय कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने लोनिवि, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से तत्काल पुल की मरम्मत किए जाने की मांग की है।
चक्रवर्तेश्वर मंदिर के पास गरुड़ नदी पर इस पैदल पुल का निर्माण वर्ष 1982-83 में ग्रामीणों की मांग पर हुआ था। यह पुल मटेना, जिनखोला, कोटूली, बंड, सेलखोला, भंडारीधार, बाड़ेश्वर, महरपाली, बाड़ीखेत समेत दर्जन गांवों को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ता है। इसी पुल से होकर ग्रामीण मरीजों को लेकर बैजनाथ अस्पताल पहुंचते हैं।महिलाएं प्रतिदिन इसी पुल से कई बार खेती का कार्य करने इधर-उधर जाती हैं।
पुल लोनिवि के अंतर्गत आता है। देखरेख के अभाव में वर्तमान में यह पुल जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गया है। पुल के दो दर्जन पटाल टूटकर गरुड़ नदी में गिर गए हैं। अन्य पटाल भी टूटने के कगार पर हैं। जिससे पुल के आर—पार जाना किसी खतरे से कम नहीं है। कभी भी यहां पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बार-बार अनुरोध के बावजूद भी लोनिवि ने इस पुल को दुरुस्त करने जहमत नहीं उठाई। मानो वह किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार कर रहा हो। मटेना के ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला दत्त तिवारी, जिनखोला की प्रधान मंजू बोरा, बंड की क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता देवी, कैलाश खुल्बे, हेम चंद्र पांडे, संजय बड़सीला, मनोज खोलिया, दिनेश जोशी, कैलाश पांडे, बसंत कांडपाल, भाष्कर कांडपाल, उपेंद्र जोशी आदि ग्रामीणों ने लोनिवि से शीघ्र पुल की मरम्मत करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुल जल्द ठीक होगा— ऋषिराज
लोनिवि के गरुड़ खंड के सहायक अभियंता ऋषिराज वर्मा ने पुल की दुर्दशा के संबंध में कहा कि शीघ्र पुल का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत की जाएगी। कोई दुर्घटना नहीं होने पाए, इसके लिए पटालों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इससे पैदल आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
Uttarakhand : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर राजकीय शोक घोषित, जारी हुआ आदेश
न्यायमूर्ति संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ
यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तराखंड : प्रदेश में आज मिले 263 नए कोरोना संक्रमित, 07 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल
Breaking News : प्रदेश में नही होगी 15 जून को स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा, अपरिहार्य कारणों से स्थगित
सोमवार से Delhi में अनलॉक प्रक्रिया शुरू : एक क्लिक में पढ़े क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
Uttarakhand Brekaing : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अस्पताल में निधन
अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….
राहुल, तीरथ, योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बेबीरानी मौर्या ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का ब्रेन हम्रेज से दिल्ली में निधन