AccidentNainitalUttarakhand

हादसा: हल्द्वानी से लालकुआं वर्करों को लेकर जा रही सेंचुरी की बस दुर्घटनाग्रस्त

हल्द्वानी अपडेट| नेशनल हाईवे 109 पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित कई वर्कर घायल हो गए। जिन्हें हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रही सेंचुरी पेपर मिल की बस संख्या UK 04 PA 0537 अचानक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर उत्तराखंड वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के सामने बनी वन विभाग की चौकी से जा टकराई। हादसे में चालक सहित कई वर्कर घायल हो गए जिन्हें सेंचुरी की एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस हल्द्वानी से वर्करों को लेकर लालकुआं सेंचुरी जा रही थी।

गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया फिर भी भीषण टक्कर की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए और वन विभाग की चौकी भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई साथ ही पास खड़ी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि चौकी में कोई मौजूद नहीं था क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व ही बगल में दूसरी चौकी बनाई गई थी इसलिए पुरानी चौकी में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।

उत्तराखंड में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub