सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सालम समिति की बैठक कल 05 नवंबर रविवार को अपराह्न 03 बजे राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय वाचनालय के सभागार में होगी। यह जानकारी देते हुए सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि बैठक में 12 नवंबर को प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को जय हिंद का नारा देने वाले क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धौनी की 92 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि सन 1921 में देश में सर्वप्रथम ‘जयहिन्द’ का नारा देने वाले राष्ट्र प्रेमी, तत्कालीन भारतीय रियासतों में राजनीतिक आन्दोलनों के जन्मदाता, सालम क्षेत्र के पहले स्नातक, सम्पादक और पत्रकार धौनी की जयंती व पुण्यतिथि जनपद में समारोहपूर्वक मनाने की परंपरा है। राम सिंह धौनी का जन्म 24 फरवरी 1893 में गांव तल्ला बिनौला, तल्ला सालम, तहसील जैंती, अल्मोड़ा में हुआ था। वर्ष 1930 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद वर्ष 1935 में सालम (जैंती) क्षेत्र में उनकी याद में आश्रम की स्थापना की गई थी।