- अल्मोड़ा के चैखुटिया में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/अल्मोड़ा
बागेश्वर जिलांतर्गत पुलिस ने 1.921 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है। इधर अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत चैखुटिया थाना पुलिस ने 29 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है।
बागेश्वरः जिले की बैजनाथ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवाओं के कब्जे से 1.921 किग्रा अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने भूपाल राम पुत्र विशन राम, निवासी ऐठाण (लीमा) कपकोट के कब्जे से 0.589 किग्रा और राजेश राम उर्फ सोनू पुत्र प्रताप राम, निवासी ऐठाण ( रतमटा ) कपकोट के कब्जे से 1.332 किग्रा अवैध चरस बरामद की। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों एक बिना नंबर प्लेट की अल्टोकार में सफर कर रहे थे, जो चेकिंग के दौरान बैजनाथ थाने के गेट के पास पकड़े गए। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी एसओ चंद्र प्रकाश बवाड़ी, कांस्टेबल रमेश गिरी, एसओजी राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, बसंत पंत, चालक राजेंद्र कुमार शामिल थे।
29 बोतल शराब के साथ एक दबोचा
अल्मोड़ाः जिले की चैखुटिया थाना पुलिस ने मासी रोड त्याड़ गांव के पास चेकिंग के दौरान यशपाल सिंह नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी सिलंगा, थाना गैरसैंण, जिला चमोली को 29 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा और उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। बरामद शराब की कीमत 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त, आरक्षी प्रदीप रौतेला व रजनीश वर्मा शामिल रहे।