सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत हर सांय औचक चेकिंग का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गत गुरुवार सांय जिलांतर्गत 86 लोग नियम तोड़ते मिले, जिनके खिलाफ चालानी कार्यवाही कर कुल 39 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देश पर हर रोज होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग में इन जगहों पर 22 लोग शराब पीते या पिलाते मिले। जिनका चालान किया गया। इसके अलावा 64 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और 03 वाहन सीज कर लिये गए। ये वे वाहन चालक है, जो बिना हेलमेट, बिना लाईसेन्स, नशे में ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग कर या खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पकडत्रे गए। उक्त सभी 86 लोगों से कुल 39,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।