सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बधियाकरण कार्य शुरू हो चुका है। पूर्व में लिये गए निर्णय के अनुसार यह कार्य हो रहा है। अभियान के तहत करीब 300 आवारा कुत्तों का बधियाकरण का लक्ष्य है।
उल्लेखनीय है कि गत 30 सितंबर को जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने पशुपालन व नगरपालिका को बधियाकरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में गत 29 अक्टूबर से दोनों विभागों के प्रयासों से आवारा श्वानों के बधियाकरण का कार्य यहां एनटीडी स्थित एबीसी केंद्र मेंं चल रहा है। पालिका की टीमें इन आवारा कुत्तों को पकड़कर केंद्र में ला रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र चन्द्रा ने बताया कि इसके लिए दिल्ली की फ्रेंडिकोज संस्था के पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा बधियाकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अभियान के तहत 250 से 300 आवारा श्वान पशुओं का बधियाकरण किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम दो दिनों में 65 आवारा कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।
अल्मोड़ा न्यूज: आवारा कुत्तों का बधियाकरण कार्य शुरू, दिल्ली से आई है पशु चिकित्सकों की टीम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर में आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बधियाकरण कार्य शुरू हो चुका है। पूर्व में लिये गए निर्णय के…