बागेश्वर: आचार संहिता के चलते 01.45 लाख का कैश जब्त

✍🏿 चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क, लगातार चेकिंग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग जारी रखे हुए है।…

आचार संहिता के चलते 01.45 लाख का कैश जब्त

✍🏿 चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क, लगातार चेकिंग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार चेकिंग जारी रखे हुए है। इसी ​क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लाख, 45 हजार रुपये का कैश पकड़ा है। कैश की सही जानकारी नहीं देने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया और कैश को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब इस राशि को सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौंपी जाएगी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

मालूम हो कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जनपद के समस्त थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों, जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यतियों एवं वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र में गरुड़ टैक्सी स्टैंड से करीब 300 मीटर आगे मोड़ पर वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बागेश्वर की तरफ से दो लोग शोरगुल करते आ रहे थे। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम 24 वर्षीय कपिल चिलवाल पुत्र आनन्द सिंह, निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर और 23 वर्षीय रोहित पुत्र गणेश सिंह निवासी चौरा डुंगरी बागेश्वर बताया।

कपिल के पास हल्का लाल रंग का थैला था। जिसकी चेकिंग में पुलिस को एक लाख, 45 हजार की धनरशि बरामद हुई। बरामद धनराशि के संबंध में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर तथा वैध प्रमाण नहीं दे पाया। पुलिस ने इसे लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रुपये अपने कब्जे में लिए। इस राशि को चुनाव आदर्श आचार संहिता टीम को सौंपी जाएगी। समिति की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *