👉 आरोपी का वाहन सीज, विवेचना में आरोपी के रूप में प्रकाश में आया एक व्यक्ति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत चुनाव ड्यूटी से अपने घर लौट रही एक महिला कर्मचारी से वाहन में छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ रानीखेत कोतवाली में धारा 115(2)/74 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने संबंधित वाहन को सीज कर लिया है और आरोपी के रूप में ग्राम दुभना निवासी एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है।
तहरीर के मुताबिक महिला कर्मचारी प्रथम चरण के मतदान में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम अपने ताड़ीखेत स्थित निवास को लौट रही थी और वाहन के इंतजार के लिए मुख्य सड़क पर खड़ी थी। इतने में एक कार चालक ने कार रोककर लिफ्ट दी। विश्वास व्यक्त कर वह वाहन में बैठ गई और जैसे ही कुछ दूर पहुंची, तो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकतें व जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। महिला ने विरोध किया, तो वह मारपीट पर उतर आया और रोकने को कहा, तो वाहन की स्पीड बढ़ा दी। घबराई महिला ने एक तीव्र मोड़ पर जैसे ही गाड़ी की चाल धीमी हुई, तो दरवाजा खोलकर बाहर कूद लगा दी और जान बचाई।
महिला ने थाने में तहरीर दी, तो मामला प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की। विवेचक उप निरीक्षक हेमा कार्की की विवेचना में आरोपी के रूप में ग्राम दुभना, ताड़ीखेत का एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है, जिसे पुलिस तलाश रही है। विवेचना जारी है।

