अल्मोड़ा : बहुत महंगी पड़ी पुलिस कर्मियों से हाथापाई , लट्ठा गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। जांच में आये चौकी पुलिस कर्मियों के साथ गाली—गलौज, मारपीट करना इस वाहन चालक को बहुत महंगा साबित हो गया। एसएसपी के निर्देश पर…


अल्मोड़ा। जांच में आये चौकी पुलिस कर्मियों के साथ गाली—गलौज, मारपीट करना इस वाहन चालक को बहुत महंगा साबित हो गया। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लाॅक डाउन के नियमों का पालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निदेर्शित किये जाने के निर्देश हैं। इसी क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा में गत दिवस एक युवक के विरूद्ध राजकार्य में बाधा व गाली गलौच करने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण वर्मा ने बताया एसएसजे गेट नंबर-2 के पास गाड़ी गिरने की सूचना प्राप्त होने पर बेस चौकी प्रभारी नवीन जोशी, कानि बालम सिंह, महेन्द्र देवड़ी मौके पर पहुंचे। जिस पर चालक सुन्दर सिंह कनवाल उर्फ लट्ठा पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा से पूछताछ किये जाने पर वह आक्रामक हो गया। उसके द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई, गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी दिये जाने के साथ—साथ डयूटी में बाधा डालने का प्रयास किया गया। जिस पर सुन्दर सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 353/504/ 506/186 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *