HomeBreaking Newsनालागढ़ ब्रेकिंग : गुल्लरवाला गांव के खेत में सिर कटा सड़ा-गला शव,...

नालागढ़ ब्रेकिंग : गुल्लरवाला गांव के खेत में सिर कटा सड़ा-गला शव, सनसनी

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत करसोली पंचायत के गुल्लरवाला गांव में एक मक्की के खेत से सर कटी गली सड़ी लाश बरामद हुई। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि एक किसान के खेत में दो हिस्सों में पड़ी मिली, शव पूरी तरह से सड़ चुका था।

आपको बता दें कि गुल्लरवाला गांव का रहने वाला एक किसान जब अपने खेत में खाद डालने के लिए गया तो उसे खेत से दुर्गंध आती महसूस हुई। जब वह खेत के भीतर गया तो देखा कि एक शव पड़ा था, किसान द्वारा इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया गया और ग्राम पंचायत प्रधान ने जोघों पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पूरे एरिया को सील कर दिया। डीएसपी नालागढ़ मानव व थाना प्रभारी नालागढ़ निर्मल दास ने मौके का जायजा लिया। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन, इंजेक्शन और एक पुड़िया भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।


डीएसपी नालागढ़ मानव से जब हमने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर गए थे। उन्होंने कहा कि शव की हालत को देखकर लग रहा है कि यह 10 दिन पुराना होगा। पुलिस ने फोटो खींचकर एक्सपर्टस भेज दी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस गांव व आसपास किसी की गुमशुदगी की जानकारी भी हनीं मिली है। उन्होंने कहा कि साथ लगते पंजाब के ग्राम प्रधानों से से भी बातचीत की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments