गरमपानी | नए साल पर कानपुर के अरौल से मुक्तेश्वर महादेव घूमने जा रहे पर्यटकों की वैगनआर कार UP-78 EQ-4207 देवदार के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर क्वारब चौकी से कांस्टेबल गोपाल बिष्ट और विजय आगरी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को रामगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान आयुष चौरसिया (18 वर्ष) पुत्र अरविन्द चौरसिया, विशाल राठौर (17) पुत्र अनिल राठौर, रितिक चौरसिया (22) पुत्र राकेश चौरसिया, सन्दीप चौरसिया (24) पुत्र श्याम बिहारी चौरसिया, पंकज चौरसिया (40) पुत्र राम प्रकाश चौरसिया सभी कानपुर नगर के अरौल निवासी है।
नैनीताल में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत, डीजे की धुन पर जमकर थिरके पर्यटक