चुनाव ड्यूटी निपटा घर लौट रहे कार्मिकों की कार खाई में गिरी, 01 की मौत, 03 गम्भीर

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून चुनाव ड्यूटी संपन्न कर अपने—अपने घरों को लौट रहे कार्मिकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे…

हल्द्वानी : एसओजी में तैनात सिपाही की मां की सड़क हादसे में मौत



सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

चुनाव ड्यूटी संपन्न कर अपने—अपने घरों को लौट रहे कार्मिकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 03 गम्भीर रूप से घायल हैं।

यह दर्दनाक हादसा पौड़ी जिला मुख्यालय में घटित हुआ है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक निजी कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार सवार लोगों की election duty नैनीडांडा ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में लगी थी।

बताया जा रहा है कि चुनाव संबंधित सामग्री जमा करने के बाद यह लोग अपने—अपने घरों के लिए देहरादून लौट रहे थे। इस बीच Pauri-Devprayag Highway पर भटकोट के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

revenue sub inspector दीपक देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में रणवीर सिंह नेगी (50 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी भानियावाला, देहरादून की मौत हो गई है। वहीं जय सिंह 54 साल पुत्र रणजीत सिंह, निवासी सुमन विहार, ऋषिकेश, सुरेंद्र सिंह रावत 54 साल पुत्र भोला सिंह, निवासी- हाथीबड़कला, देहरादून और नरेंद्र गुसाई 45 साल पुत्र आनंद सिंह निवासी विकास नगर, देहरादून गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *