— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
सुयालबाड़ी। यहां हरियाणा से आ रहे प्रवासियों की एक आर्टिगा कार सुयालबाड़ी के निकट असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर खाई में जा गिरी। संयोग से यह कार संख्या एचआर 51 एडब्लू 5189 पलटी खाते हुए एक पेड़ पर जा अटकी, नही तो हादसा काफी भयानक होता। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे, दुर्घटना में 81 साल के एक बुजुर्ग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि इस कार में चालक चंद्रदेव शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी मुजफ्फरनगर, उप्र. के अलावा असौं, मल्ला कोट, बागेश्वर निवासी राजेंद्र सिंह असवाल, 51 वर्ष पुत्र नैन सिंह तथा नैन सिंह उम्र 81 वर्ष पुत्र शोभन सिंह सवार थे। मौके पर पहुंचे सुयालबाड़ी—क्वारब पुलिस चौकी के जवान आनंद राणा, जीवन नाथ गोस्वामी व देश दीपक धौनी ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया। वहां डॉ. कमल किशोर ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग को चोट आई थी, लेकिन उनकी हालत चिंता से बाहर है। इधर कार सवार राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह हरियाणा में नौकरी करते हैं, उनके वृद्ध पिता नैन सिंह इलाज के लिए पहाड़ से हरियाणा आये थे। तब से लॉकडाउन के दौरान वहीं फंसे रह गये थे। आज वह उन्हें गांव छोड़ने आ रहे थे, कि रास्ते में यह हादसा हो गया। इधर चालक का कहना है कि अल्मोड़ा की तरफ से आ रहे एक वाहन को पास देने के चक्कर में उनका वाहन अचानक असंतुलित होकर खाई में गिर गया। यह हादसा आज मंगलवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर हुआ।