HomeBreaking Newsकालाढ़ूंगी ब्रेकिंग : नयागांव से लूटी गई कार अफजलगढ़ से बरामद, एक...

कालाढ़ूंगी ब्रेकिंग : नयागांव से लूटी गई कार अफजलगढ़ से बरामद, एक लुटेरा अंदर, दूसरे की तलाश

कालाढूंगी। बिजनौर के कीरतपुर से हल्द्वानी के लिये बुक करके ला रहे दो व्यक्तियों द्वारा कालाढूंगी के नयगांव से गाड़ी को लुटने वाला एक आरोपी पुलिस ने यूपी के अफजलगढ़ से लूटी गई गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
कालाढूंगी के कोतवाल दिनेश नाथ के अनुसार 14 जनवरी को इस मामले में पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में तहरीर दी थी की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसके वाहन संख्या UP20BR 1814 मारूति ब्रेजा कार बिजनौर जिले के कीरतपुर के सिसोना गाँव से बुकिंग कर हल्द्वानी के लिए रवाना करवायी गई थी। पीड़ित स्वयं गाड़ी चला रहा था। कालाढूंगी के नया गाँव तिराहे के पास जब पीड़ित लघुशंका के लिये गाड़ी से उतरा तो गाड़ी मे बैठे दोनों व्यक्ति गाड़ी को स्टार्ट करके भगा ले गये।
इस तहरीर पर एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। ब्रेजा कार की बरामदगी व गठित टीमों द्वारा घटनास्थल से बाजपुर को जाने वाले रास्ते तथा रामनगर होते हुए बिजनौर अफजलगढ़ जाने वाले रास्ते पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक किया गया तथा जनपद बिजनौर तक के टैक्सी स्टैड पर जाकर टैक्सी चालको से पूछताछ की गयी। जिसमें वाहन का जनपद बिजनौर से जसपुर काशीपुर रामनगर के रास्ते घटनास्थल तक आना पाया गया। तत्पश्चात मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक व्यक्ति कल्लुवाला के फतेहपुर निवासी हरदेव सिंह उर्फ बिल्लू को वादीगढ़ चौराहा से अफजलगढ़ को जाने वाले रास्ते पर चोरी गयी ब्रेजा कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में हरदेव द्वारा बताया गया कि इस घटना में उसका साथी विनोद कुमार पुत्र जयदेव नि० माधोवाला थाना रेहड़ जनपद बिजनौर भी शामिल है। जो चुराई गयी मारूति ब्रेजा कार को किरतपुर से हल्द्वानी के लिए बुक कराकर लाया था। दोनों ने लूट के बाद गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर एक फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगा ली थी। जिस पर मुकदमे में धारा- 467/468/471 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी है, घटना में शामिल सह अभियुक्त विनोद कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद इनाम देने का ऐलान किया है।
टीम में कालाढूंगी ठान प्रभारी दिनेश नाथ महन्त, एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार पंत, एसआई भूपाल राम पौरी
जगदीप सिंह नेगी, गगनदीप सिंह, महेन्द्र राज सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह चीमा, मिथुन कुमार और एसओजी के दीपक अरोरा, जितेन्द्र कुमार, अनिल गिरी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments