सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर-दफौट मोटरमार्ग में मालता के समीप एक बैगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य सवार घायल हो गया। यह दोनों ही बागेश्वर जनपद में ही पूर्ति विभाग में कार्यरत हैं।
उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बागेश्वर-दफौट मोटरमार्ग में मालता के निकट एक वैगनआर कार संख्या यूके 02-5577 संतुलन गड़बड़ाने से गहरे खड्ड में जा गिरी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर भेज दी गई। कार में दो लोग सवार थे। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकाला। तहसीलदार बागेश्वर ने बताया है कि कार में सवार दोनों लोग बागेश्वर जनपद में पूर्ति विभाग में कार्यरत हैं, जो किसी कार्यवश बागेश्वर से दफौट की ओर जा रहे थे। तहसीलदार ने बताया कि इनमें से एक प्रकाश रावत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा बृजमोहन को भी गंभीर चोटें हैं, जिसे उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है।
BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत


