सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। यहां दो पाखी के पास दो कारों की आमने—सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग से कोई जनहानी नहीं हुई। दुर्घटना अचानक किसी जंगली जानवर के बीच सड़क में आ जाने के कारण हुई।
खैरना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पाखी के पास दो कारों में टक्कर होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर चौकी प्रभारी खैरना भवाली दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पाया गया कि दो कारों में आमने—सामने की भीषण टक्कर हुई है।

पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट कार संख्या UK 17 G 2675 के चालक प्रमोद जोशी व उनके भाई मनोज जोशी निवासी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी जो हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहे थे। वहीं, दूसरी कार संख्या UP 35 BU 7373 को चालक अनमोल वरनलाल निवासी थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश चला रहे थे। इस कार में चालक सहित बरेली निवासी अन्य पांच यात्रीगण सवार थे। कार जागेश्वर से बरेली को जा रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को क्षतिग्रस्त वाहन से निकलकर सकुशल रेस्क्यू किया। दोनों वाहन चालकों द्वारा बताया कि जंगली जानवर अचानक मोड पर आने के कारण वाहन असंतुलित होकर आपस में टकरा गए थे। दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना, कांस्टेबल प्रयाग जोशी व कांस्टेबल राजेंद्र सती शामिल रहे।