HomeAccidentजन्मदिन के दिन ही मौत; कैंटर से टकराई कार, तीन दोस्तों की...

जन्मदिन के दिन ही मौत; कैंटर से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत

UP News | बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात मिनी ट्रक की चपेट में आने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 24 साल के कामरान का बर्थडे था। कामरान अपने तीन दोस्तों के साथ नैनीताल रोड के एक होटल से पार्टी कर लौट रहे थे, तभी सीबीगंज के मथुरापुर के पास मेन रोड पर कार की टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में कामरान और उनके दो दोस्तों की मौत हो गई। एक दोस्त गंभीर है।

इंस्पेक्टर सीबीगंज राजबली सिंह ने बताया- शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक शाही कस्बे के हसनपुर मोहल्ले के ताजिम (22 साल), नेहरु नगर के कामरान (24 साल) और वलीनगर के सोनू (22 साल) हैं। वहीं, जुनैद गंभीर रूप से घायल है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- हाईवे पर एक कट से मुड़ते सामने रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर से कार की भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर ड्राइवर को ढूंढ रही है। देर रात युवकों के घरवाले सहित मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। लोगों ने बताया- कामरान बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले मिराज अली का इकलौता बेटा था।

कार काटकर शव निकाले गए

रात में हादसे की सूचना पर सीओ संदीप सिंह, और इंस्पेक्टर सीबीगंज राजबली सिंह मौके पर पहुंचे। कार पूरी तरह से डैमेज थी। कामरान का शव ड्राइविंग सीट पर था, इससे पुलिस मान रही है कि कार को कामरान ही चला रहा था। पुलिस कर्मियों ने मशक्कत करते हुए पहले खिड़की को कटवाया, उसके बाद शव बाहर निकाले गए। कार और कैंटर को जेसीबी से हटवाया।

‘जिस दिन जन्म हुआ, उसी दिन दुनिया छोड़ गया’

युवक के घरवालों ने कहा- हमने कभी यह सोचा भी नहीं था कि ऐसा भी मनहूस दिन देखने को मिलेगा। मंगलवार को घर में खुशियां थीं। जिस दिन जन्म हुआ उसी दिन कामरान दुनिया छोड़ गया। कामरान और जुनैद ने एक साथ मथुरापुर के पास उत्कर्ष कॉलेज से पढ़ाई की थी। मंगलवार रात उसी कॉलेज से चंद कदमों की दूरी पर मौत हो गई।

मृतक रिश्तेदार थे, सभी में गहरी दोस्ती

मृतक तीनों दोस्त पठान परिवार के थे। कामरान के पिता मिराज अली की अपनी बिरादरी और आसपास के इलाके के लोगों में अच्छी बैठ है। तीनों की रिश्तेदार थी और लंबे समय से गहरी दोस्ती थी। बर्थडे पर कामरान दिन में परिवार के साथ रहा। शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments