AccidentNainitalUttarakhand
हल्द्वानी से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर चला कैंटर काकड़ीघाट के पास दुर्घटनाग्रस्त, विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
CNE REPORTER, SUYALBARI
हल्द्वानी से ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर गणाई गंगोला जा रहा एक कैंटर यहां काकड़ीघाट के पास दूसरी दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क पर ही पलट गया। इस दुर्घटना में संयोग से ट्रक चालक बाल—बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटर संख्या यूके 04 सीडी 8585 आज ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर गणाई गंगोली के लिए निकला था। दोपहर के वक्त यहां काकड़ीघाट के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में चालक गोपाल सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी गणाई गंगोली अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कैंटर सड़क पर ही पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में चालक की जान बच गई। बताया जा रहा है कि दूसरी दिशा से आ रहे वाहन के गलत तरीके से चलने के कारण यह हादसा हुआ है।