हल्द्वानी। नवगठित जन समस्या निवारण सेवा समिति गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 हल्द्वानी के अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी के नेतृत्व में गफूर बस्ती वार्ड नं0-24 में गफूर बस्ती बचाओ अभियान चलाया गया और गफूर बस्ती की जनता का समर्थन जुटाया गया। शनिवार को गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 में नवगठित जन समस्या निवारण सेवा समिति गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 हल्द्वानी के अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली के नेतृत्व में गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 में गफूर बस्ती बचाओ अभियान चलाया गया। जिसमें गफूर बस्ती के नागरिकांे का समर्थन जुटाया गया। इस दौरान सिद्दीकी ने गफूर बस्ती के लोगों से रूबरू होकर उन्हें रेलवे द्वारा जो उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार रेलवे विभाग गफूर बस्ती से लेकर गौजाजाली तक की भूमि को तोड़ने के लिए परेशान करता है। जबकि उक्त भूमि पर लगभग 40,000 लोग निवासरत है जो नजूल एवं रजिस्टी की भूमि है। जबकि उक्त भूमि को रेलवे अपनी भूमि होने का दावा करता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त प्रकरण में उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका दायर की जायेगी। इस दौरान समिति द्वारा गफूर बस्ती से लेकर लाईन नम्बर 17 तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों का समर्थन जुटाया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिदीकी उपाध्यक्ष तय्यब रजा आजाद, मो. समीर, मो0 अरमान सिद्दीकी, मो. मोबीन, जुनैद सिद्दीकी, बहार अली शाह, शाहिद, सैफ रजा आजाद, मो, उवैस कादरी, जाबिर अली, मो. जावेद सैफी, सैफ अली अन्सारी, दानिश अन्सारी, आहिल सिद्दीकी, सैफी, आदि लोग मौजूद रहे।
सुनो कहानी/ रतन चंद रत्नेश की दो लघु कथाएं/ समाधान और काम धाम