Bageshwar: नशे के खिलाफ चलाएं अभियान, सड़क दुर्घटनाएं रोकें

— एसपी ने मातहतों को दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने पुलिस अधिकारियों बढ़ती दुर्घटनाओं को…


— एसपी ने मातहतों को दिए सख्त निर्देश
— लापरवाही बरती तो होगी कार्यवाही


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने पुलिस अधिकारियों बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने नशे के खिलाफ मुहिम को अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि यदि कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी चौकी व थाना प्रभारियों को वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं की वजह नशा, ओवर लोडिंग व नाबालिकों के हाथों वाहन होने से हो रही हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना हैलमेट व नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाएं। इसके अलावा ओवर स्पीड, बिना पत्राजातों के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में वाहन चलने की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसे लोगों पर प्राथमिकता कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना, चौकी व एसओजी प्रभारी को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक, चरस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। होटलों की नियमित चेकिंग पर भी जोर दिया।

उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों से विद्यालयों में जाकर नशे, सड़क, स्मेक के खिलाफ चलाई जा रही सरकार की मुहिम को बच्चों तक पहुंचे के साथ ही पुलिस एप्प की जानकारी भी बच्चों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, अंकित कण्डारी, अशोक कुमार सिंह, कोतवाल कैलाश नेगी, कैलाश बिष्ट, प्रताप सिंह नगरकोटी, खुशवन्त सिंह, संजय बृजवाल, खष्टी बिष्ट, विनीता बिष्ट, मीना रावत, अभिसूचना इकाई के अनिल नयाल, मनोज बिष्ट आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *