सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 251.14 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया।
जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें अटल उत्कृष्ट राइंका सानिउडियार के कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 60.27 लाख, अटल उत्कृष्ट राइंका अमस्यारी के कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 60.27 लाख, राइंका सूपी में कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 35.60 लाख व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांडा में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट निर्माण कार्य 50 लाख शामिल हैं। इसके अलावा 45 लाख की धनराशि से राइंका भटखोला में विद्यालय भवनों का वृहद मरम्मत एवं सुदृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया गया।