Wednesday, April 16, 2025
HomeBreaking Newsकैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हुए क्वारंटाइन, आए थे पूर्व मुख्यमंत्री के...

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हुए क्वारंटाइन, आए थे पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी (Bhuwan Chandra Khanduri) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत क्वारंटाइन हो गए है, साथ ही उन्होंने अपनी सभी बैठकें व कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, एम्स निदेशक मीनू सिंह सहित कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे।

बता दें गुरुवार की दोपहर थकावट और कमजोरी की शिकायत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। यहां चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी। आज शुक्रवार सुबह को बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी (Manish Khanduri) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री #भुवनचंद्रखंडूरी जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से करता हूं। साथ ही आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि कल उनके संपर्क में आने के बाद मैंने अपनी कोरोना जांच कराई है। इसी कारण रिपोर्ट के आने तक सभी बैठकें व कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।

UKSSSC Paper leak : अब जूनियर इंजीनियर JE ललित शर्मा हुआ गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

News Hub